शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम पर उठाए सवाल

Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम अभी युवा कप्तान हैं और इसी वजह से दबाव में वो बिखर गए। उनके मुताबिक बाबर आजम अपने आपको शांत और एक्राग नहीं रख सके।

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

हालांकि एक समय कंगारू टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी। टीम को अंतिम दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे लेकिन मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

बाबर आजम के पास अभी अनुभव नहीं है - शोएब अख्तर

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम डरी नहीं थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने पैनिक कर गई। उन्होंने कहा,

आपको ये मानना होगा कि हमारा कप्तान अभी नया और युवा है। वो अपने आपको स्थिर और शांत नहीं रख सके। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया एक मैच्योर टीम है और उन्होंने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। वो घबराए नहीं और आसानी से खेलते रहे। वहीं पाकिस्तानी टीम डरी तो नहीं लेकिन पैनिक जरूर कर गई। बाबर आजम अभी नए कप्तान हैं लेकिन उन्होंने 6 में से 5 मुकाबले जीते। मुझे ऐसा लगता है कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जीत हासिल करनी चाहिए थी। ये वर्ल्ड कप जीता जा सकता था। हमें शायद ऐसा आसान मौका दोबारा ना मिले। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन इस मुकाबले में ये कोशिश काफी नहीं थी। हमसे बेहतर टीम ने मुकाबला जीता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता