Hindi Cricket News: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम का ऐलान 

Ankit
 शुभमन गिल
शुभमन गिल

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया गया है। दोनों चार-दिवसीय मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की गई है। पहले चार-दिवसीय मैच की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि दूसरे और अंतिम मैच की अगुवाई रिद्धिमान साहा करेंगे।

इस समय भारत में दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका फ़ाइनल मैच 4 सितंबर को इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेला जायेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की गई है। सात ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका चयन दोनों मैचों के लिए हुआ है। अनमोलप्रीत सिंह, शाहबाज नदीम, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे, कृष्णप्पा गौतम और विजय शंकर दोनों मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड ने पहले टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

दक्षिण अफ्रीका ए इस समय भारत दौरे पर है और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। अब तक दो एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में भारत ने जीत हासिल की है। इस सीरीज के बाद मेहमान टीम भारत ए के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैच खेलेगी। चार-दिवसीय सीरीज का पहला मैच 10 सितंबर को वायनाड, केरल में खेला जायेगा।

चार-दिवसीय मैचों के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार से है:

पहले मैच के लिए टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भारत (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे और विजय शंकर।

दूसरे मैच के लिए टीम: प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (कप्तान और विकेट कीपर), कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, शिवम दूबे, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।।

Quick Links