3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं 

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 25 जुलाई से होने वाला है। इस सीरीज के अंतर्गत खेले जाने वाले सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। भारतीय टीम वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम वनडे सीरीज की निराशा को पीछे छोड़ते हुए टी20 में अच्छा करना चाहेंगे। वनडे के आखिरी दोनों मैचों में श्रीलंका ने अच्छा खेल दिखाया और भारत को कड़ी चुनौती दी। टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में युवा खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता की उम्मीद है।

टी20 में अगर भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ़ तौर पर भारत का पलड़ा नजर आता है। इन दोनों टीमों ने टी20 में 19 बार एक-दूसरे का सामना किया और इस दौरान भारतीय टीम को 13 बार तथा श्रीलंका को 5 बार जीत मिली है तथा एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ। टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने कई युवा गेंदबाजों को शामिल किया है और ये सभी गेंदबाज इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं

#3 कुलदीप यादव (10)

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार खेलने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है। कुलदीप कुछ समय पहले तक सीमित ओवरों में चहल के साथ भारत के प्रमुख स्पिनर हुआ करते थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वो अच्छा करना चाहेंगे और उनका रिकॉर्ड भी इस बात का सबूत है। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों में 7.70 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 10 विकेट हासिल किये हैं।

#2 रविचंद्रन अश्विन (13)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

मौजूदा समय में भारत के लिए टेस्ट विशेषज्ञ गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक समय भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में मुख्य स्पिन गेंदबाज हुआ करते थे। हालांकि अश्विन अब केवल टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों में 112 रन खर्च करते हुए 13 विकेट चटकाए हैं। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट लेना है।

#1 युजवेंद्र चहल (14)

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच बहुत अहम साबित होने वाले हैं। इस गेंदबाज का कुछ समय से प्रदर्शन का स्तर गिरा है और दूसरे स्पिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण इन पर भी दवाब है। चहल को टी20 विश्व कप में अपनी दावेदारी और मजूबत करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करने की जरूरत है। चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है और वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने 6 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar