पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का स्कोर 300 के पार, दिनेश चंडीमल की शानदार बल्लेबाजी 

दिनेश चंडीमल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली (PIC - Getty Images)
दिनेश चंडीमल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली (PIC - Getty Images)

गॉल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज (SL vs PAK) का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज से शुरू हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 315 रन बनाये। क्रीज़ पर निरोशन डिकवेला 42 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं दुनिथ वेल्लालागे भी 6 रन बनाकर उनके साथ खड़े हैं।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने दूसरे ओपनर ओशादा फर्नांडो के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़ते हुए अपने फैसले को सही साबित किया। इस जोड़ी को मोहम्मद नवाज ने तोड़ा और फर्नांडो 50 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस को 3 रन के निजी स्कोर आघा सलमान ने रन आउट किया। लंच तक श्रीलंका ने 23.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे।

लंच के कुछ देर बाद करुणारत्ने भी 40 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बने। यहाँ से एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतीय साझेदारी की। दोनों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और चाय तक श्रीलंका ने 53 ओवर में 181/3 का स्कोर बना लिया था।

चाय के बड़ा अपना सौवां टेस्ट खेल रहे मैथ्यूज को 42 रन के निजी स्कोर पर नौमान अली ने चलता किया। इसके बाद चंडीमल को धनंजय डी सिल्वा का साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। चंडीमल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 80 रनों की पारी खेली। डी सिल्वा दिन का खेल समाप्त होने कुछ देर पहले 33 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने। इस तरह पहले दिन श्रीलंका ने 86 ओवर में 315/6 का स्कोर बनाया। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किये।

Quick Links