श्रीलंकाई ओपनरों ने दूसरे टेस्ट में बारिश से प्रभावित पहले दिन की बेहतरीन बल्लेबाजी

बारिश के कारण पहले दिन का खेल प्रभावित हुआ
बारिश के कारण पहले दिन का खेल प्रभावित हुआ

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने स्टंप्स तक पहली पारी में 1 विकेट पर 113 रन बनाए। पथुम निसंका 61 और ओशाडा फर्नान्डो 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन का खेल बारिश के कारण काफी देरी से शुरू हुआ। बाद में खराब लाईट की वजह से भी खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

करीबन तीन घंटे से भी ज्यादा समय का खेल बारिश के कारण धुलने के बाद टॉस हुआ। इस बीच श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणा रत्ने और पथुम निसंका ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए जमकर रन बनाए। दोनों ने शतकीय भागीदारी की और मेहमान गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। पहले विकेट के लिए 106 रनों की भागीदारी हुई। बाद में दिमुथ करुणारत्ने 42 रन बनाकर आउट हो गए। धाकड़ फॉर्म को देखते हुए उनसे एक लम्बी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन इस बार वह सफल नहीं रहे।

हालांकि पथुम निसंका ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक जमाने के बाद भी क्रीज पर टिककर खेलते रहे। दिन का खेल समाप्त होने तक वह 61 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ ओशाडा फर्नान्डो 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम का कुल स्कोर 1 विकेट पर 113 रन था। दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम का ध्यान एक बड़ा स्कोर बनाने की तरफ रहेगा। बारिश का खलल नहीं रहने पर वे इस लक्ष्य की तरफ जरुर देखेंगे। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट रोस्टन चेज के खाते में गया है। पहले मैच में जीत हासिल कर श्रीलंका की टीम ने सीरीज में पहले ही बढ़त हासिल कर ली है।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका पहली पारी: 113/1

Quick Links