श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को बढ़त

ब्रैथवेट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
ब्रैथवेट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने बढ़त हासिल कर ली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 46 रन बनाए। वेस्टइंडीज से अभी श्रीलंका की टीम 3 रन पीछे है। पथुम निसंका 21 और चरित असालंका 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 253 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी।

तीसरे दिन की शुरुआत में वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट पर 69 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक बेहतरीन भागीदारी देखने को मिली। दूसरे विकेट के लिए बॉनर और ब्रैथवेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस बीच बॉनर 35 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रैथवेट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई लेकिन 72 रन के निजी स्कोर पर वह भी चलते बने। इसके बाद वेस्टइंडीज का विकेट पतन शुरू हो गया। शाई होप ने 10 रन बनाए। काइल मैयर्स ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन अन्य बल्लेबाज उनके सामने आउट होकर पवेलियन लौटते रहे। मैयर्स ने नाबाद 36 रन बनाए और वेस्टइंडीज की पहली पारी 253 रन बनाकर समाप्त हुई। इस तरह वेस्टइंडीज को 49 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा जयविक्रमा और एम्बुलेडेनिया ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवाया। वह 6 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बार ओशाडा फर्नान्डो भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से श्रीलंका के लिए निसंका और असालंका ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और दोनों दिन के अंत तक खेले। इस तरह श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 46 रन बनाए। खास बात यह रही कि दोनों बल्लेबाज रन आउट हुए।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 204/10, 46/2

वेस्टइंडीज: 253/10

Quick Links

Edited by निरंजन