वनडे वर्ल्ड कप को लेकर स्मृति मंधाना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, टीम की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) में अगले साल होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय महिला टीम (India Womens Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास ज्यादा समय नहीं बचा है और हमें अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा।

वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2022 में न्यूजीलैंड में होगा। इसके लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। भारतीय टीम भी अपनी तैयारी कर रही है। दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बताया कि टीम के अंदर वो कौन-कौन सी कमियां हैं जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम को अपनी बैटिंग में सुधार करना होगा - स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना के मुताबिक अगर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश करनी है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा रनों का टार्गेट सेट करना होगा। उन्होंने कहा,

एक टीम के तौर पर हमें कई सारी चीजों पर काम करने की जरूरत है। खासकर बैटिंग में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अगले सात महीने काफी अहम रहने वाले हैं। हमें पहले बैटिंग करते हुए एक अच्छा स्कोर बनाना होगा। अगर वनडे की बात करें तो हमें 250/260 का टार्गेट सेट करना होगा। गेंदबाजी और फील्डिंग में भी निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना होगा।"

स्मृति मंधाना के मुताबिक वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी ज्यादा अहम होगी। उन्होंने आगे कहा,

वर्ल्ड कप की पूरी तरह से तैयारी के लिए अगले सात महीने काफी अहम रहने वाले हैं। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज ऐसी है जिसकी अहमियत विश्व कप की तैयारियों के लिए काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: "मुझे जिम्बाब्वे के साथ खेलना है" पाकिस्तान की लगातार 3 मैचों में हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Quick Links