आईपीएल ख़त्म हो गया और इस बार आईपीएल को मिला है एक नया बादशाह सनराइज़र्स हैदराबाद के रूप में, लेकिन इसका जादू ऐसा है जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है। यही वजह है कि दादा अब इसी साल दिसंबर में एक बंगाल प्रीमीयर लीग का आयोजन करने जा रहे हैं। आईपीएल की ही तरह इस लीग में भी 8 टीमें होंगी, और उम्मीद ये भी की जा रही है कि इसमें कई नामी गिरामी सितारे जुड़ेंगे। हर टीम में तीन खिलाड़ी बंगाल से बाहर के भी होंगे, जैसे आईपीएल में 4 विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। इसी साल कर्नाटक प्रीमीयर लीग और तमिलनाडु प्रीमीयर लीग की भी शुरुआत होने वाली है, इसे देखते हुए बंगाल प्रीमीयर लीग का भी आग़ाज़ दिसंबर में होने की संभावना है। गांगुली बैंगलोर में क्रिकेट बोर्ड की एक बैठक में भी शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि इस लीग में 8 टीमें खेलेंगी, जिसमें से 5 फ़्रैंचाइज़ी पर मुहर लग गई है। और बाक़ी की तीन टीमों के नाम भी जल्द ही फ़ाइनल हो जाएंगे। दादा ने ये भी कहा कि ये लीग हर साल दो हफ़्तों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत इसी साल दिसंबर के आख़िरी हफ़्ते में की जाएगी। नियम के मुताबिक़ इस लीग में कोई भी विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। सौरव गांगुली का ये बीपीएल सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म होगा, जो हर साल जनवरी के पहले हफ़्ते में खेला जाता है। आईपीएल के इस सीज़न में ऋद्धिमान साहा, अशोक डिंडा और मुहम्मद शमी ही बंगाल के खिलाड़ी थे जो खेल रहे थे, जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा था कि बंगाल से अच्छे खिलाड़ी निकल कर नहीं आ पा रहे। और अब गांगुली का ये मास्टर स्ट्रोक चल पड़ा तो फिर आने वाले सालों में दादा बीपीएल के ज़रिए रवि शास्त्री को जवाब दे सकते हैं।