Hindi Cricket News: सौरव गांगुली लगातार दूसरी बार बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने

 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहने वाले सौरव गांगुली एक बार फिर बंगाल क्रिकेट संघ यानि सीएबी के अध्यक्ष चुने गए हैं। इस पद पर दादा का यह दूसरा कार्यकाल होगा। इसके अलावा एक और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने हैं। इन दोनों कप्तानों ने भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।

लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद राज्य इकाइयों के इलेक्शन कराए गए। इसके तहत अभी बीसीसीआई के चुनाव होने बाकी हैं। प्रशासकों की समिति ने इस बारे में चीजें तय की है और 23 अक्टूबर की तारीख इन चुनावों के लिए रखी गई है। बीसीसीआई के चुनाव पूरी तरफ निष्पक्ष हो इसके लिए सीओए इस पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 की नीलामी दिसंबर में हो सकती है- रिपोर्ट

बंगाल क्रिकेट संघ की कोलकाता में हुई जनरल मीटिंग के दौरान गांगुली को पुनः अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव पारित हुआ। सौरव गांगुली निर्विरोध चुन लिए गए। उनके सामने किसी ने भी चनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की। यह दादा के काम करने के तरीकों का ही कमाल है कि उन्हें बिना चुनाव लड़े अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी गई। अजहरुद्दीन के सामने प्रकाश चंद जैन ने चुनाव लड़ा लेकिन अजहर ने इसमें बाजी मारते हुए 147-73 से जीत दर्ज की।

जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। अपने छह साल के कार्यकाल में उन्होंने ईडन गार्डंस में कई शानदार काम किये। यही वजह रही कि एक बार फिर वे चुने गए हैं। जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया को सेक्रेटरी चुना गया। सौरव गांगुली का दूसरा कार्यकाल भी देखने लायक होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links