सौरव गांगुली घर पर ही हुए क्वारंटीन, भाई कोविड टेस्ट पॉजिटिव

 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को अलग कर लिया है। सौरव गांगुली घर पर क्वारंटीन हो गए हैं। सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ में संयुक्त सचिव हैं। सौरव गांगुली के अलावा बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया भी घर में क्वारंटीन हो गए हैं। सौरव गांगुली इस समय कोलकाता में हैं।

बंगाल क्रिकेट संघ में संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सौरव गांगुली और अविषेक डालमिया ने खुद को अलग करते हुए घर पर ही आइसोलेशन में चले गए।

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के 3 अद्भुत रिकॉर्ड

सौरव गांगुली घर से कर रहे थे कार्य

  सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

बीसीसीआई से जुड़े हुए सभी कार्य सौरव गांगुली अपने आवास के निकट स्थित ऑफिस से ही निपटा रहे थे। सौरव गांगुली के भाई की तबियत के बारे में कैब मुखिया अविषेक डालमिया ने ही एक बयान में जानकारी दी थी। स्नेहाशीष गांगुली कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं जहां उनकी तबियत ठीक बताई गई है। बंगाल क्रिकेट संघ का कार्यालय अगले नोटिस तक नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है।

सौरव गांगुली ने क्रिकेट से सम्बंधित चीजों को फिर शुरू करने के लिए कोरोना खत्म होने की बात कही थी। उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक साक्षात्कार में कहा था कि कोरोना वायरस के लिए तीन से चार महीने रुकना होगा, उसके बाद ही क्रिकेट के बारे में सोचा जा सकता है। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि महामारी के समय खेल की बहाली में जल्दीबाजी नहीं की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में हर दिन बड़ी ताताद में आ रही है। खेल और खिलाड़ी भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी शुरू नहीं हो पाई है। बीसीसीआई इस पर कोई फैसला फ़िलहाल नहीं ले पाई है। आगामी कुछ दिनों तक और इन्तजार करना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma