SA vs IND: भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

भारतीय टीम की जबरदस्त जीत
भारतीय टीम की जबरदस्त जीत

भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 29.5 ओवर में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (89 रन*, 4 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने उनका ये फैसला एकदम सही साबित किया। 21 रन पर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे, लेकिन 74 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद प्रोटियाज टीम की पारी फिर नहीं सभंल पाई। 100 रन तक टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए और 119 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 3.5 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: भारत अंडर 19 टीम ने पहले यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कभी दिक्कत हुई ही नहीं। यशस्वी जायसवाल ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और महज 56 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम उस मैच को भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका अंडर 19: 119/10

भारत अंडर 19: 120/2