SA vs ENG, दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड की दूसरे दिन जबरदस्त वापसी, दक्षिण अफ्रीका को लगे बड़े झटके

इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी
इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 269 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 215/8 का स्कोर बना लिया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी पहली पारी में 54 रन पीछे है और तीसरे दिन उनकी निगाहें बढ़त लेने पर होगी।

पहले दिन के स्कोर 262/9 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पारी 269 रनों पर समाप्त हुई। कगिसो रबाडा ने जेम्स एंडरसन (4) को आउट किया, वहीं ओली पोप 61 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने तीन और वर्नन फिलैंडर, ड्वेन प्रिटोरियस और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो और केशव महाराज ने एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और 40 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद डीन एल्गर (88) और रसी वैन डर डुसेन (68) ने चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन इंग्लैंड ने चाय के बाद फिर से वापसी की और एल्गर शतक से चूके। इसके बाद 191 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (20) और 200 के स्कोर पर वैन डर डुसेन भी आउट हो गए। स्टंप्स होते होते ड्वेन प्रिटोरियस (4) और केशव महाराज (4) भी आउट हो गए। फिलैंडर 13 रन बनाकर नाबाद थे। \

इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन ने तीन, स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन ने दो-दो एवं डॉमिनिक बेस ने एक विकेट लिया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 269

दक्षिण अफ्रीका: 215/8

Quick Links