SA vs ENG, पहला टेस्ट: पहली पारी में इंग्लैंड 181 रन पर ऑल आउट, दक्षिण अफ्रीका ने ली कुल 175 रनों की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड

सेंचूरियन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 175 रनों की कुल बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 181 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रेसी वैन डर डुसेन 17 और नाइटवॉचमैन एनरिक नोखिया 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के 284 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 15 रन तक उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। रोरी बर्न्स 9 और डोमिनिक सिब्ली 4 रन बनाकर आउट हुए। यहां से जो डेनली और कप्तान जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 70 के स्कोर पर जो रूट 29 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि जो डेनली ने जरुर 50 रनों की पारी खेली लेकिन मध्यक्रम में जॉनी बेयरेस्टो (1 रन), बेन स्टोक्स (35 रन) और जोस बटलर (12 रन) फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि इंग्लैंड सिर्फ 181 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर ने 4 और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: दानिश कनेरिया मामले पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान

103 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की भी शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 62 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। एडेन मार्करम 2 रन, डीन एल्गर 22 रन, जुबैर हमजा 4 रन और कप्तान फाफ डू प्लेसी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 284/10 एवं दूसरी पारी 72/4 (रेसी वैन डर डुसेन 17, जोफ्रा आर्चर 2/37)

इंग्लैंड पहली पारी: 181/10 (जो डेनली 50, वर्नन फिलैंडर 4/16)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता