कोलंबो के क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए रोमांचक एकदिवसीय अभ्यास मैच में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष XI ने मेहमान बांग्लादेश को 2 रनों से हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 354/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 352/8 का स्कोर ही बना सकी। महमुदुल्लाह ने 71 और कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मेजबान टीम ने बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। कुसल परेरा (64), संडून वीराक्कोडी (67) और धनंजय डी सिल्वा (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम के विशाल स्कोर में अहम योगदान दिया। थिसारा परेरा ने 30 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 350 के पार ले गए। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मोर्तज़ा, तस्कीन अहमद, अबुल हसन, सुन्ज़ामुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पहली ही गेंद पर इमरुल कायेस के आउट होने के बाद बांग्लादेश भी लक्ष्य की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ी। सौम्य सरकार ने तेज़ 47 रन बनाये। सब्बीर रहमान (72) एवं मोसद्देक होसैन (53) ने अर्धशतक लगाये और टीम के रन रेट को कम नहीं होने दिया। हालांकि मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भी वापसी की और 39वें ओवर में एक समय बांग्लादेश का स्कोर 239/7 हो गया था और बांग्लादेश को यहाँ से जीत के लिए 67 गेंदों में 116 रन बनाने थे। यहाँ से महमुदुल्लाह ने मशरफे मोर्तज़ा के साथ 101 रनों की धुआंधार साझेदारी की और बांग्लादेश के जीत की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन मोर्तज़ा के आउट होने के बाद महमुदुल्लाह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए और मेहमान टीम लक्ष्य से सिर्फ 2 रन पीछे रह गई। बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 25 मार्च से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है और आज के अभ्यास मैच में हार के बावजूद बल्लेबाजों के बढ़िया प्रदर्शन ने टीम का मनोबल बढ़ाया ही होगा। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी।