अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना हमेशा ख़ास होता है और जब वह शतक एक यादगार मैच में बने, तो उसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है। काफी क्रिकेटर अभी तक 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, लेकिन सिर्फ नौ बल्लेबाज ही अपने इस ऐतिहासिक मैच में शतक लगा पाए हैं। भारतीय टीम से सिर्फ शिखर धवन ही अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने में सफल रहे हैं और वह इस लिस्ट में जुड़ने वाले सबसे नये बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें - भारतीय टीम के टाई वनडे मैचों की पूरी लिस्ट
आइये नज़र डालते हैं 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों पर:
# गॉर्डन ग्रीनिज (102* vs पाकिस्तान, 1988)
शारजाह में 18 अक्टूबर, 1988 को खेले गए मुकाबले में गॉर्डन ग्रीनिज ने अपना 100वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला और इसमें शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान के 294/6 के जवाब में वसीम अकरम की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज सिर्फ 210/5 का स्कोर ही बना सकी।
# क्रिस केर्न्स (115 vs भारत, 1999)
क्राइस्टचर्च में 19 जनवरी, 1999 को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ालैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ शतक लगाया था और न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला 70 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड के 300/8 के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 230 रन ही बना सकी थी।