Hindi Cricket News: युगांडा ने महिला टी20 में 314 के स्कोर के साथ रचा इतिहास, माली को रिकॉर्ड 304 रनों से हराया

युगांडा vs माली (photo credit - cricket uganda )
युगांडा vs माली (photo credit - cricket uganda )

युगांडा की महिला टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 314 का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। रवांडा के किगाली में खेले जा रहे महिला क्विबुका टी20 टूर्नामेंट में युगांडा ने माली के खिलाफ 20 ओवरों में 314/2 का स्कोर बनाया। पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया। इतना ही नहीं युगांडा ने माली को सिर्फ 10 रनों पर ऑल आउट करके 304 रनों की रिकॉर्ड जीत भी दर्ज़ की।

युगांडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और इसके बाद जो हुआ वो माली की टीम कभी याद नहीं रखना चाहेगी। युगांडा की प्रोस्कोविया अलाको ने 71 गेंदों में 115 और कप्तान रीता मुसामली ने 61 गेंदों में 103 रनों की बेहतरीन पारियां खेली और पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक ही पारी में दो शतक लगे। माली की ओउमौ सॉव ने तीन ओवरों में 82 रन दिए और एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है। युगांडा की पारी में 61 अतिरिक्त रन भी आये।

गौरतलब है कि महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इससे पहले सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिन्होंने 20 जून 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 250/3 का स्कोर बनाया था। इसके अलावा सबसे ज्यादा रनों से जीत का रिकॉर्ड इससे पहले यूएई के नाम था, जिन्होंने 13 जनवरी 2019 को चीन को 189 रनों से हराया था।

माली की टीम विशाल लक्ष्य के जवाब में 11.1 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि लगातार तीसरे दिन माली की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय के तीन सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हुई हैं। 18 जून को रवांडा के खिलाफ सिर्फ 6 रनों पर सिमटने के बाद 19 जून को माली की टीम तंज़ानिया के खिलाफ सिर्फ 11 रनों पर ढेर हो गई थी।

रवांडा ने सिर्फ 4 गेंदों में बिना विकेट खोये 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी और इस मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद तंज़ानिया ने भी माली के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों में ही जीत हासिल की थी और रवांडा के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links