स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की हार की बड़ी वजह बताई

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम चेन्नई की परिस्थितियों के हिसाब से तैयार की गई थी और इसी वजह से शुरुआत मुकाबलों में दिक्कत होगी। फ्लेमिंग के मुताबिक मुंबई की परिस्थितियों के हिसाब से ढलने के लिए टीम को थोड़ा वक्त लगेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 19वें ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया और बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने

स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की दिक्कतों के बारे में बताया

चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के अपने पहले पांच मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं। स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक टीम को कंडीशंस के मुताबिक ढलने के लिए थोड़ा वक्त और लगेगा। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। हम चेन्नई बेस्ड साइड हैं, इसलिए दिक्कतें आएंगी। हमने देखा कि मुंबई इंडियंस को भी चेन्नई में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उनके सामने चुनौती है कि वो चेन्नई के हिसाब से अपने आपको कैसे तैयार करें। वहीं मुंबई में गेंद के साथ हमारी रणनीति थोड़ी अलग होनी चाहिए। हमें कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना होगा। मुंबई में हाई स्कोरिंग गेम होता है और टॉस की भूमिका अहम हो जाती है।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ मिली हार के बाद एम एस धोनी ने दिया बड़ा बयान

Quick Links