स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी दोबारा करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वो इसके लिए तैयार हैं।

न्यूज कॉर्प से बातचीत में स्टीव स्मिथ ने कहा "मेरे हिसाब से अब मैं एक ऐसे प्वॉइंट पर आ गया हूं, जहां पर अगर मुझे दोबारा मौका मिला तो मैं कप्तानी करने का इच्छुक रहुंगा। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये चाहती है और ये टीम के हित में है तो मैं जरुर ये जिम्मेदारी उठाना चाहुंगा।"

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया

बॉल टैंपरिंग के लिए स्टीव स्मिथ पर लगा था बैन

2018 में साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके अलावा उन्हें एक साल के लिए बैन भी किया गया था। बॉल टैंपरिंग करने वाले कैमरन बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था।

स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एशेज सीरीज 2019 के पहले मुकाबले में दो शतक जड़ दिए। उसके बाद से अभी तक वो कंगारू टीम का अहम हिस्सा हैं।

स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया। हालांकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से भारत ने हराया, उसके बाद स्मिथ की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े होने लगे।

कई पूर्व दिग्गजों ने टिम पेन को कप्तानी से हटाकर पैट कमिंस को ये जिम्मेदारी देने के बात कही। पैट कमिंस इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान हैं और शानदार प्रदर्शन उन्होंने किया है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया

Quick Links

Edited by Nitesh