आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कामयाबी की प्रमुख वजह का खुलासा करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है

आईपीएल 2022 (IPL) में नई टीम के रूप में शामिल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने खेल से सभी को हैरान कर दिया और टीम प्लेऑफ में पहुंचने से महज एक जीत दूर है। टीम के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक गुजरात के अब तक के शानदार अभियान के पीछे स्वतंत्रता और निडरता दो पहलू हैं।

कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच आशीष नेहरा ने टीम के खिलाड़ियों को पूरी छूट दी हुई है और इसी वजह से टीम को प्रदर्शन में फायदा भी हुआ है। कई खिलाड़ियों ने टीम के माहौल को शानदार बताया है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'क्रिकेट लाइव' शो पर बातचीत के दौरान गुजरात टाइटंस को लेकर कहा,

बेशक, आप तब भी जीतना चाहते हैं जब आप अपने आँगन में खेल रहे हों लेकिन हार का मतलब यह नहीं है कि यह दुनिया का अंत है, यही वह दृष्टिकोण है जिसके साथ वे पिच पर कदम रख रहे हैं। वे अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं। गुजरात ऐसी आजादी से खेल रहा है और वे निडर हैं। उनके खेल में दुनिया का कोई डर नहीं है और इसलिए वे जीत रहे हैं।

कई मैच विजेता होने के कारण गुजरात की टीम खतरनाक है - मैथ्यू हेडन

टीम के शानदार शुरुआत के पीछे कई मैच विजेताओं की मौजूदगी और उनके क्रिकेट के ब्रांड को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने अहम बताया। उन्होंने कहा,

वे गहरी बल्लेबाजी करते हैं, उनमें आत्मविश्वास है और वे मैच विजेताओं से भरे हुए हैं। उन्हें देखना रोमांचक है क्योंकि जब राहुल तेवतिया शो नहीं है, तो यह राशिद खान का शो है और जब राशिद प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो यह किलर-मिलर (डेविड मिलर) शो है। इस टीम के पास कई मैच विजेता हैं और यही उन्हें एक खतरनाक टीम बनाती है। वे जिस ब्रांड का क्रिकेट खेल रहे हैं, उसे देखना रोमांचक है।

Quick Links