Hindi Cricket News: विराट कोहली का जन्म नहीं हुआ था तब भी भारतीय टीम जीतती थी- सुनील गावस्कर

 गावस्कर-कोहली
गावस्कर-कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम ने जीतना शुरू किया था। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस पर नाराज दिखे और विराट कोहली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया सत्तर और अस्सी के दशक में भी जीतती थी, उस समय विराट कोहली का जन्म भी नहीं हुआ था।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर ने कहा कि कोहली कहते हैं कि भारतीय टीम की जीत का सिलसिला 2000 से दादा की कप्तानी से शुरू हुआ। ऐसा वह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, गांगुली के लिए वे अच्छी बातें बोल रहे हैं। मैं बताना चाहूँगा कि भारतीय टीम उस समय भी जीतती थी जब कोहली पैदा भी नहीं हुए थे। भारतीय टीम विदेशों में मैच जीतती भी थी और ड्रॉ भी कराती थी। टीम इंडिया ने 1986 में विदेश में सीरीज जीती थी।

यह भी पढ़ें: धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी खबर

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम ने जीतना सीख लिया है और यह दादा के जमाने से शुरू हुआ। इसी बात को लेकर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई। गावस्कर भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। उन्हें अगर कोई बात बुरी लगती है तो वे पलटवार करने में देर नहीं लगाते। इस बार भी उनके साथ यही हुआ और निशाना विराट कोहली बन गए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma