Hindi Cricket News - सुनील गावस्कर ने बताया कि क्यों एम एस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं बना सकते

एम एस धोनी
एम एस धोनी

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एम एस धोनी को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकते हैं। गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम धोनी से आगे निकल चुकी है और उनके टीम में वापस लौटने की संभावना काफी कम ही है।

दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में गावस्कर ने कहा कि मैं जरुर चाहता हूं कि एम एस धोनी भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हों लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम ही है। उन्होंने कहा कि टीम अब धोनी से आगे निकल चुकी है। धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोई बड़ा ऐलान नहीं करेंगे, वो धीरे-धीरे संन्यास ले लेंगे।

आपको बता दें कि एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। उसके बाद से ही वो अनुपलब्ध हैं। उन्होंने ना तो घरेलू स्तर और ना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। सभी फैंस आईपीएल से उनकी वापसी की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब उसे भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिस तरह के नए-नए मामले कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि इस सीजन आईपीएल का आयोजन हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के बाद एबी डीविलियर्स संन्यास से वापसी पर ले सकते हैं फैसला

ऐसे में कहा जा सकता है कि धोनी की वापसी की उम्मीद कर रहे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके धोनी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ तो फिर धोनी की वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी। वहीं धोनी ने अपने संन्यास को लेकर भी अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

Quick Links