IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रन से हराया

आईपीएल के 39वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाकर मुकाबला गंवा दिया और लगभग प्लेऑफ़ से बाहर हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एलेक्स हेल्स 15 रन के कुल स्कोर पर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। कुछ देर बाद शिखर धवन भी 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर साउदी को कैच थमाकर चलते बने। मनीष पांडे को चहल ने कोहली के हाथों कैच कराकर स्कोर 48/3 कर दिया। वहां से केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए न केवल अर्धशतक बनाया बल्कि शाकिब अल हसन (35) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़ टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। विलियमसन ने 56 रनों की पारी में 39 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके आउट होने के बाद रन गति में कमी आई और पूरी टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और साउदी ने 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर का पहला विकेट भी जल्दी गिर गया। पार्थिव पटेल ने 20 रनों की तेज पारी खेली और शाकिब अल हसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। कप्तान विराट कोहली ने आते ही कुछ आकर्षक शॉट लगाए। शुरूआती 11 गेंदों में उन्होंने 21 रन बना लिये थे। संदीप शर्मा की गेंद पर मनन वोहरा (8) के आउट होने के बाद कोहली कुछ रूककर खेलने लगे। इसके बाद कोहली को 39 रनों पर शाकिब अल हसन ने पठान के शानदार कैच की बदौलत चलता किया। अगले ओवर में राशिद खान ने एबी डीविलियर्स को बोल्ड कर मुश्किलें बढ़ा दी। आरसीबी का स्कोर 84/5 होने के बाद मनदीप सिंह (21*) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (33) ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य से 5 रन दूर रह गए और ओवर समाप्त हो गए। शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा संदीप शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने 1-1 विकेट चटकाया। केन विलियमसन को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद: 146/10 (विलियमसन 56, सिराज 25/3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 141/6 (कोहली 39, शाकिब 36/2)

Edited by Staff Editor