सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस IPL के 31वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

आईपीएल (IPL) में मंगलवार को 31वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के लिए सीजन खराब रहा है। अब तक इस टीम को एक मैच में जीत मिली है और तालिका में भी उनका नम्बर अंत में आता है। मुंबई मुंबई की टीम ने अब तक खेले गए 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल करते हुए 8 अंक अर्जित किये हैं और टीम चौथे स्थान पर है।

पिछले मैच में मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 218 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया था। किरोन पोलार्ड ने अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई की थी। मुंबई के लिए ओपनर बल्लेबाज भी अच्छा कर रहे हैं और गेंदबाजी में इस टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज नाम हैं। मुंबई का पलड़ा इस मैच में भारी कहा जा सकता है।

संभावित एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद

जॉनी बेयरस्टो (कीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, अब्दुल समद, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (कीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी और जसप्रीत बुमराह।

पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली की पिच पर अब तक यही देखा गया है कि बल्लेबाजों को मदद मिल रही है। इस मैच में भी कुछ यही होते हुए दिख सकता है। गति में मिश्रण का इस्तेमाल कर गेंदबाज इस छोटे मैदान पर थोड़ी राहत प्राप्त कर सकते हैं। गर्मी रहेगी लेकिन मौसम साफ़ रहने के आसार हैं।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।

Quick Links