Hindi Cricket News: टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 का बल्लेबाज बनने के लिए सुरेश रैना ने बताया खुद को दावेदार

सुरेश रैना पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं
सुरेश रैना पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं

भारतीय टीम से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को नही छोड़ा है और विश्वास जताया है कि वो भारतीय टीम के छोटे प्रारूप में चर्चित बल्लेबाजी क्रम नंबर 4 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। रैना ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई 2018 में खेला था, 2020 और 2021 में होने वाले लगातार दो टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम में वापसी प्रयास कर रहें हैं।

रैना ने कहा, "मैं भारतीय टीम के लिए नंबर 4 का बल्लेबाज बन सकता हूं। मैंने पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लगातार दो टी20 विश्व कप को देखते हुए मैं आने वाले समय में टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें : ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुए केएल राहुल, लोगों ने कहा- क्रिकेट पर ध्यान दो

पिछले काफी समय से भारत के लिए सीमित ओवरों में नंबर 4 का स्थान एक पहेली बना हुआ और इसके लिए कई बल्लेबाजों को आजमाया गया मगर किसी को भी लगातार खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया गया। कुछ समय के लिए अम्बाती रायडू को इस स्थान पर खिलाया गया लेकिन इंग्लैंड में विश्व कप से ठीक पहले विजय शंकर को रायडू की जगह टीम में शामिल किया गया और उन्हें नंबर 4 का बल्लेबाज बताया गया। टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल से नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराई गई और उसके बाद ऋषभ पंत को नंबर 4 पर कुछ मैचों में मौका दिया गया।

सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैचों में 6000 से भी ज्यादा रन बनाये हैं और अंतर्राष्ट्रीय टी2 प्रारूप में 1600 से भी ज्यादा रन उनके नाम हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma