सुरेश रैना ने कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम के सबसे बेस्ट फील्डर का नाम बताया

Raina
Raina

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अजिंक्य रहाणे को कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर बताया है। सुरेश रैना ने रहाणे की स्लिप कैचिंग की काफी तारीफ की है। रैना का ये बयान काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि वर्तमान समय में रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर माना जाता है।

स्पोर्ट स्क्रीन के साथ एक इटंरव्यू में सुरेश रैना ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के पास काफी बेहतरीन कैचिंग स्किल है। जब वो फील्डिंग करते हैं तो हमेशा से मुझे उनकी पोजिशनिंग पसंद रही है। उनके पास एक अलग ही तरह की क्षमता है। जब वो मूव करते हैं तो उनका शरीर आसानी से झुक सकता है, ये बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग है।

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है - जोस बटलर

सुरेश रैना ने आगे कहा कि अजिंक्य रहाणे काफी बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं। वो बल्लेबाजों के मूवमेंट का पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं और फिर उसी हिसाब से अपने आपको पोजिशन कर लेते हैं। स्लिप में खड़े फील्डर के लिए ये काफी जरुरी होता है क्योंकि बल्लेबाज और स्लिप फील्डर के बीच ज्यादा दूरी नहीं होती है। इसके अलावा वो इसकी प्रैक्टिस भी काफी करते हैं जिससे मैचों के दौरान कैच पकड़ने में उनको आसानी हो जाती है।

सुरेश रैना ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर किया था अहम खुलासा

इससे पहले रैना ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर अहम खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उस मुकाबले में धोनी ने उन्हें क्यों बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया था और जिसने पूरे मैच की दिशा ही बदल दी।

सुरेश रैना
सुरेश रैना

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली 5 टीमें

सुरेश रैना ने कहा कि मुझे अभी भी याद है पाकिस्तान के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान मैं सैंडविच खा रहा था। 20 ओवर के बाद अचानक से धोनी मेरे पास आए और कहा कि पैड-अप, जिसके बाद मैंने पैड पहन लिए। विराट कोहली जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और जब शिखर धवन आउट हुए तो मैं बल्लेबाजी के लिए गया। इसके बाद मैंने वो शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट

सुरेश रैना ने कहा कि मैंने मैच खत्म होने के बाद इस बारे में धोनी से पूछा कि उन्होंने मुझे ऊपर क्यों भेजा था। तो इस पर धोनी ने जवाब दिया कि मुझे लगा कि तुम लेग स्पिनर को ज्यादा बेहतर तरीके से खेलोगे जो उस समय गेंदबाजी कर रहा था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी की तारीफ भी की।

Quick Links