भारतीय टीम का एक और अहम खिलाड़ी श्रीलंका सीरीज से बाहर

India v England - 5th T20 International
India v England - 5th T20 International

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SL) से अभी तक कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के बाद अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इस टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। खबरों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से टी20 सीरीज के किसी भी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

सूर्यकुमार यादव श्रीलंका सीरीज के लिए लखनऊ में ही थे। वो प्रैक्टिस भी करते देखे गए थे। हालांकि अब खबर ये आ रही है कि उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और इसी वजह से अब वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उन्हें ये चोट कैसे और कब लगी लेकिन ये माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान ही फील्डिंग करते वक्त वो चोटिल हो गए थे।

दीपक चाहर भी श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर

सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे प्लेयर हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी बाहर हो गए थे। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। श्रीलंका की टीम भारत में तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में खेलने के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। ऐसे में दीपक चाहर का बाहर होना एक बड़ा झटका है। स्विंग गेंदबाजी के अलावा चाहर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया है।

वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में दीपक चाहर की भी भूमिका रही थी। भारतीय टीम ने मेहमान टीम को तीनों मैचों में हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था। वहीं सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। ऐसे में उनका बाहर होना भी टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता