Syed Mushtaq Ali Trophy: छठे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

तमिलनाडु की एक और जीत (Photo: Sportstar)
तमिलनाडु की एक और जीत (Photo: Sportstar)

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019-20 के छठे दिन कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले गए। दिल्ली के लिए खेलते हुए शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप हुए, तो बड़ौदा के लिए दीपक हूडा ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा पीयूष चावला और संजू सैमसन ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।

आइए नजर डालते हैं छठे दिन (15 नवंबर) को हुए सभी मैचों के परिणाम पर:

ग्रुप ए

विशापट्टनम में आंध्रा ने गोवा को 9 विकेट से और कर्नाटक ने बिहार को 8 विकेट से हराया । विजयनग्राम में बडौदा ने सेना को 35 रनों से हराया।

गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर सिमट गई और आंध्रा ने इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर 13 ओवर में श्रीकर भरत (44 गेंद में 76 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया।

बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपक हूडा (39 गेंद में 68 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 195-6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सेना की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 160-8 का स्कोर ही बना पाई।

बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 106 रनों पर ढेर हो गई। कर्नाटक ने इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।

ग्रुप बी

तिरुवनंतपुरम में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 7 विकेट से, तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 10 विकेट से और राजस्थान ने केरल को 7 विकेट से शिकस्त दी।

मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 89-7 का स्कोर ही बना पाई, जिसे उत्तर प्रदेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन (39 गेंदों में 53 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 164-6 का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 17 ओवरों में ही राजेश बिशनोई (51 गेंदों में 76 रनों) की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

त्रिपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 79-8 का स्कोर ही बना पाई, जिसे तमिलनाडु ने 2 विकेट खोकर 13वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 32 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली।

ग्रुप सी

चंडीगढ़ में हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश को 6 विकेट से, पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 19 रनों से, महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 8 विकेट से और रेलवे ने चंडीगढ़ को एक रन से हराया।

अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरीफ मोहम्मद (38 गेंदों में 72* रन) की तूफानी पारी की बदौलत 125-6 का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में इसे हासिल कर लिया।

हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135-8 का स्कोर बनाया, जिसे महाराष्ट्र ने 2 विकेट खोकर ऋतुराज गायकवाड (61 गेंदों में 82 रन) की बदौलत इसे 19 ओवर की समाप्ति पर प्राप्त कर लिया।

पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह (51 गेंदों में 78 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 169-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 150-8 का स्कोर ही बना पाई।

रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम 195-5 का स्कोर ही बना पाई।

ग्रुप डी

मुंबई में पुडुचेरी ने असम को 6 विकेट से, मुंबई को मेघालय ने 6 विकेट से हराया, हरियाणा ने मिजोरम को 7 विकेट से और बंगाल ने मध्यप्रदेश को 6 विकेट से हराया।

असम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों पर ढेर हो गई। पुडुचेरी के लिए विनय कुमार ने चार विकेट लिए। पुडुचेरी ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 18 ओवर की समाप्ति पर हासिल कर लिया।

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157-6 का स्कोर बनाया, जिसे मेघालय ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया और बड़ा उलटफेर किया।

मध्यप्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे बंगाल की टीम ने 4 विकेट खोकर श्रीवत्स गोस्वामी (40 गेंदों में 65*) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 15वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 95-8 का स्कोर ही बना पाई, जिसे हरियाणा ने 3 विकेट खोकर 10वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

ग्रुप ई

सूरत में सौराष्ट्र ने सिक्किम को 6 विकेट से, गुजरात ने ओडिशा को 6 विकेट से, जम्मू-कश्मीर ने नागालैंड को 8 विकेट से और दिल्ली ने झारखंड को 9 रनों से हराया।

सिक्किम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे सौराष्ट्र ने 4 विकेट खोकर 16वें ओवर में हासिल कर लिया।

ओडिशा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पीयूष चावला (4 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुजरात ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 17वें ओवर में हासिल कर लिया।

नागालैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 128- 4 का स्कोर बनाया, जिसे जम्मू-कश्मीर ने 2 विकेट खोकर 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतिश राणा (66) की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 176-5 का स्कोर बनाया। शिखर धवन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। झारखंड की टीम 167-6 का स्कोर ही बना पाई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता