अजिंक्य रहाणे की धुआंधार पारी, रवि बिश्नोई की हैट्रिक और धवन ने झटके 6 विकेट

अजिंक्य रहाणे का खेल लगातार बेहतरीन रहा है
अजिंक्य रहाणे का खेल लगातार बेहतरीन रहा है

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज 19 टीमों के बीच कुल 38 मुकाबले खेले गए। अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए हैट्रिक ली। ऋषि धवन ने अर्धशतक जड़ने के अलावा 6 विकेट झटके।

ग्रुप A

गोवा vs तमिलनाडु

गोवा ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए तमिलनाडु ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु ने 3 विकेट पर 140 रन बनाए।

महाराष्ट्र vs पांडिचेरी

इस मैच में महाराष्ट्र ने 117 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 3 विकेट पर 193 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप रहे लेकिन केदार जाधव ने 52* रन बनाए। पांडिचेरी 76 पर आउट हो गई।

पंजाब vs ओडिसा

इस मैच में पंजाब ने 60 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 7 विकेट पर 129 रन बनाए।

ग्रुप B

बंगाल vs सेना

इस मैच में बंगाल ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेना ने 8 विकेट पर 90 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बंगाल ने एक विकेट पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया।

छत्तीसगढ़ vs मुंबई

इस मैच में छत्तीसगढ़ ने 1 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 157 रन बनाने के बाद छत्तीसगढ़ ने मुंबई को 5 विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। अजिंक्य रहाणे ने 69 रनों की पारी खेली।

कर्नाटक vs बड़ौदा

इस मैच में बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने 3 विकेट पर 137 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने 56 रन बनाए।

ग्रुप C

हरियाणा vs झारखण्ड

इस मैच में झारखण्ड ने 16 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए झारखण्ड ने 5 विकेट पर 181 रन बनाए। सौरभ तिवारी ने 58* रन की पारी खेली। जवाब में हरियाणा की टीम 165 रन बनाकर आउट हो गई।

राजस्थान vs आंध्रा

इस मैच में राजस्थान ने 11 रन से जीत हासिल की। राजस्थान की टीम 149 रन बनाकर आउट हुई। महिपाल लोमरोर ने 69 रन बनाए। जवाब में आंध्रा ने 8 विकेट पर 138 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए हैट्रिक ली।

जम्मू और कश्मीर vs हिमाचल प्रदेश

इस मैच में हिमाचल ने 4 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हिमाचल ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। ऋषि धवन ने 65 नाबाद रन बनाए। जम्मू कश्मीर टीम 153 पर आउट हो गई। ऋषि धवन ने 6 विकेट चटकाए।

ग्रुप D

असम vs केरल

इस मैच में केरल की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। असम ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए। जवाब में केरल ने 2 विकेट पर 122 रन बनाए।

मध्य प्रदेश vs बिहार

इस मैच में एमपी ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। बिहार की टीम 59 रन बनाकर आउट हो गई। आवेश खान ने 3 विकेट हासिल किये। जवाब में मध्य प्रदेश ने 1 विकेट पर 60 रन बनाकर जीत दर्ज की।

रेलवे vs गुजरात

इस मैच में रेलवे को गुजरात ने 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए रेलवे ने 9 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 2 विकेट पर 133 रन बनाए।

ग्रुप E

हैदराबाद vs दिल्ली

इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 5 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए।

सौराष्ट्र vs चंडीगढ़

इस मैच में सौराष्ट्र ने 42 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ ने 6 विकेट पर 167 रन बनाए।

उत्तराखंड vs उत्तर प्रदेश

इस मैच में यूपी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। उत्तराखंड ने 7 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 3 विकेट पर 125 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप

त्रिपुरा vs मेघालय

इस मैच में मेघालय ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 146 रन पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए मेघालय ने बिना विकेट गंवाए 147 रन बनाए। किशन लिंगदोह ने 85 रन की नाबाद पारी खेली।

सिक्किम vs मिजोरम

इस मैच में सिक्किम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मिजोरम ने 5 विकेट पर 109 रन बनाए। जवाब में सिक्किम ने बिना विकेट खोए 112 रन बनाए।

विदर्भ vs मणिपुर

इस मैच में विदर्भ ने 167 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए विदर्भ ने 4 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में मणिपुर 55 रन पर आउट हो गई।

नागालैंड vs अरुणाचल प्रदेश

नागालैंड ने 79 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नागालैंड ने 7 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल ने 86 रन बनाए।

Quick Links