श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के फील्डिंग और बॉलिंग कोच का हुआ ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बॉलिंग और फील़्डिंग कोच का ऐलान हो गया है। हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ दो और दिग्गजों को भारतीय टीम के कोचिंग का जिम्मा सौंपा गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे होंगे वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप होंगे।

द्रविड़ और महाम्ब्रे को टीम का कोच बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन दिलीप का कोच बनाया जाना हैरान करने वाला है। 39 वर्षीय दिलीप इस वक्त हैदराबाद टीम के फील्डिंग कोच हैं और इससे पहले इंडिया ए टीम की कोचिंग कर चुके हैं। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति भी टी दिलीप की काफी तारीफ कर चुकी है। उन्होंने लेवल 3 का कोचिंग कोर्स भी किया हुआ है।

भारत की 20 सदस्यीय टीम 27 जून को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो सकती है। इस वक्त सभी प्लेयर मुंबई में हैं जहां वो अपना आइसोलेशन पाीरियड पूरा करेंगे। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है जबकि कोच राहुल द्रविड़ को बनाया गया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा जुलाई में होगा और सबसे पहले एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और चेतन सकारिया।

नेट बॉलर्स: इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता