T10 League 2019: युवराज सिंह को खेलते हुए देखने अभी भी फैंस आएंगे- बेन कटिंग 

युवराज सिंह मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए आएंगे नजर
युवराज सिंह मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

युवराज सिंह को हाल ही में टी10 लीग के लिए मराठा अरेबियंस टीम ने अपने आइकॉन प्लेयर के तौर पर शामिल किया है। युवी पहली बार इस लीग का हिस्सा होने वाले हैं और उनको लेकर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी भी वो काफी रन बना सकते हैं और अभी भी वो क्राउड को ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी10 लीग के तीसरे सीजन का पूरा शेड्यूल

कटिंग भी टी10 लीग में खेलने वाले हैं, वो डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम का हिस्सा होने वाले हैं। युवी को लेकर उन्होंने आईएएएनएस से कहा, "युवराज सिंह के शामिल होने से काफी खुशी हो रही है। उन्होंने टी20 और वनडे में काफी शानदार प्रदर्शन किया। अब वो विदेशी लीग में खेल रहे हैं, जोकि दूसरे भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। उनके आने से निश्चित ही क्राउड भी आएगा। हमने कनाडा में हुए ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में ऐसा देखा था। जबतक वो एंजॉय कर रहे हैं, लोग उनको देखने जरूर आएंगे।"

युवी ने इस साल 10 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था और कई शानदार पारियां भी खेली थी। वो अपनी टीम को प्लऑफ तक लेकर गए थे।

टी10 लीग की शुरुत 15 नवंबर से होगी और इस सीजन के पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स का मुकाबला मराठा अरेबियंस के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 नवंबर को होगा। निश्चित ही फैंस अभी भी युवराज सिंह को खेलते हुए देखना चाहते हैं। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि टी10 लीग में युवराज सिंह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

आपको बता दें कि युवराज सिंह और बेन कटिंग आईपीएल में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहते हुए चैंपियन भी बने हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता