असगर अफगान के अंतिम मैच में अफगानिस्तान की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

असगर अफगान ने संन्यास ले लिया है
असगर अफगान ने संन्यास ले लिया है

T20 World Cup में अफगानिस्तान की टीम ने नामीबिया को 62 रन के बड़े अंतर से हराते हुए ग्रुप चरण में दूसरी बार जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड को पराजित किया था। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए नामीबिया की टीम 9 विकेट पर 98 रन ही बना पाई। हामिद हसन और नवीन उल हक ने 3-3 विकेट हासिल किये। पूर्व कप्तान असगर अफगान का यह अंतिम मैच था। उन्हें जीत के साथ विदाई देते हुए अफगानिस्तान की टीम ने मैच को यादगार बना दिया। असगर अफगान को बैटिंग के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनको सम्मान दिया। इसके बाद नवीन उल हक ने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड उनको समर्पित किया। मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(बढ़िया खेले अफगानिस्तान, बधाई हो)

(नामीबिया के खिलाफ जीत के लिए अफगानिस्तान टीम को बधाई)

(आज एक थका हुआ, भूखा और वंचित राष्ट्र ख़ुशी से सोएगा)

(अफगानिस्तान के लिए यह 62 रनों की जीत आश्वस्त करने वाली थी, असगर अफगान के लिए भावुक क्षण था)

(अफगानिस्तान यहाँ एक गंभीर बिजनेस से आए हैं, शानदार जीत)

(हामिद हसन की शानदार गेंदबाजी)

(ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान की दूसरी जीत पर बधाई, दो जीत की और कामना)

(नवीन उल हक को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने यह अवॉर्ड असगर अफगान को समर्पित किया, जिनकी कप्तानी में उन्होंने डेब्यू किया था)

Quick Links