टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 53 हुई, पिछले दो महीने में हुए सभी मैचों का परिणाम

नेपाल क्रिकेट टीम
नेपाल क्रिकेट टीम

आईसीसी ने जब से सभी सदस्य देशों के टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा दिया है, तब से कई टीमें आपस में सीरीज खेल रही है और इस वजह से 14 जुलाई 2019 तक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 53 हो गई है। पिछले कुछ दिनों में काफी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और वर्ल्ड कप के दौरान भी इसका सिलसिला जारी रहा।

आइये नज़र डालते हैं मई 2019 से वर्ल्ड कप खत्म होने तक नई टीमों द्वारा खेले गए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के परिणाम पर:

# बेल्जियम vs जर्मनी (11-12 मई, 2019): जर्मनी ने वॉटरलू में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान बेल्जियम को 3-0 से हराया।

# आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर अफ्रीका रीजन (20-24 मई, 2019): युगांडा के कंपाला में खेले गए 6 देशों के टूर्नामेंट में नामीबिया ने आठ अंकों के साथ पहला और केन्या ने आठ अंकों के साथ ही दूसरा स्थान हासिल किया एवं दोनों टीमों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलने का दर्ज़ा हासिल किया। इन दोनों टीमों के अलावा टूर्नामेंट में मेजबान युगांडा, नाइजीरिया, बोत्सवाना और घाना की टीम ने हिस्सा लिया।

# जर्मनी vs इटली (25 मई, 2019): इटली ने नीदरलैंड्स के उट्रेच में खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज में जर्मनी को 2-0 से हराया।

# गर्नसे vs जर्सी (31 मई-1 जून, 2019): जर्सी ने सेंट पीटर फोर्ट और कैसल में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान गर्नसे को 3-0 से हराया।

# आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर यूरोप रीजन (15-20 जून, 2019): गर्नसे में खेले गए 6 देशों के टूर्नामेंट में जर्सी ने आठ अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और आईसीसी टी20 वर्ल्ड के क्वालीफ़ायर में भी खेलने के लिए क्वालीफाई किया। जर्मनी के भी आठ अंक ही थे लेकिन वह नेट रन रेट में जर्सी से पीछे रह गए। इन दोनों टीमों के अलावा टूर्नामेंट में मेजबान गर्नसे, इटली, डेनमार्क और नॉर्वे की टीम ने हिस्सा लिया।

# त्रिकोणीय सीरीज (24-29 जून, 2019): मेजबान मलेशिया ने सात अंकों के साथ कुआलालम्पुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज में थाईलैंड और मालदीव्स को हराकर खिताब जीता। मलेशिया ने चार मैचों में तीन जीत हासिल की और उनका एक मैच रद्द रहा।

# क़तर vs कुवैत (4-6 जुलाई, 2019): मेजबान क़तर ने दोहा में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुवैत को 2-1 से हराया।

# डेनमार्क vs फ़िनलैंड (13 जुलाई, 2019): मेजबान डेनमार्क ने ब्रॉन्डबाई में खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज में फ़िनलैंड को 2-0 से हराया।

# पैसिफिक गेम्स, 2019 (सामोआ): पापुआ न्यू गिनी ने फाइनल में वानातू को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पैसिफिक गेम्स के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया और आईसीसी का सदस्य न होने के कारण न्यू कैलेडोनिया के मैच अंतरराष्ट्रीय नहीं थे। सामोआ की टीम तीसरे स्थान पर रही।

# मलेशिया vs नेपाल (13-14 जुलाई, 2019): नेपाल ने कुआलाम्पुर में खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान मलेशिया को 2-0 से हराया।

इससे पहले 2019 में नई टीमों के टी20 मैचों की अगर बात की जाए तो जनवरी में ओमान में खेले गए पांच देशों के एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 कप (20-24 जनवरी, 2019) में सऊदी अरब ने फाइनल में क़तर को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। इसमें कुवैत, मालदीव्स और बहरीन की टीम ने भी हिस्सा लिया।

उसके बाद नेपाल ने 31 जनवरी से 3 फरवरी तक दुबई में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में यूएई को 2-1 से हराया था। 13 से 17 फरवरी तक ओमान में खेले गए चार देशों की टी20 सीरीज (ओमान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड एवं नीदरलैंड्स) में स्कॉटलैंड ने नेट रन रेट के आधार पर खिताबी जीत हासिल की।

यूएई ने दुबई में खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज (15-16 मार्च, 2019) में यूएसए को 1-0 से हराया। 29 और 30 मार्च को मुर्सिया में स्पेन और माल्टा के बीच दो मैच खेले गए और मेजबान स्पेन ने दोनों मैच जीते।

22 से 24 मार्च तक पोर्ट मोर्स्बी में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ईस्ट-एशिया-पैसिफिक रीजन फाइनल में मेजबान पापुआ न्यू गिनी ने फिलीपींस और वानातू को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड के क्वालीफ़ायर में भी खेलने के लिए क्वालीफाई किया।

25 से 28 अप्रैल तक नौकल्पन में खेले गए पांच टीमों के सेंट्रल अमेरिका क्रिकेट चैंपियनशिप के बेलीज़ ने फाइनल में एमसीसी को हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में मेजबान मेक्सिको, पनामा और कोस्टा रिका की टीम ने भी हिस्सा लिया और एमसीसी के मैचों के अलावा सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by निशांत द्रविड़