न्यूजीलैंड ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया 

England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

T20 World Cup 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया। अबू धाबी में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। डैरिल मिचेल ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और संभली हुई शुरुआत के बाद इंग्लैंड को छठे ओवर में 37 के स्कोर पर पहला झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में 53 के स्कोर पर जोस बटलर भी 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।

यहाँ से डेविड मलान (30 गेंद 41) ने मोईन अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को 14 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया। 16वें ओवर में 116 के स्कोर पर मलान आउट हुए और इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। मोईन अली ने लियाम लिविंगस्टोन (10 गेंद 17) के साथ टीम को 19वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में 156 के स्कोर पर लिविंगस्टोन आउट हुए।

मोईन अली ने 37 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया। इयोन मॉर्गन 2 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।

England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और मार्टिन गप्टिल 4 एवं केन विलियमसन 5 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे ओवर में स्कोर 13/2 हो गया था। हालाँकि यहाँ से डैरिल मिचेल ने डेवन कॉनवे के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई। 14वें ओवर में 95 के स्कोर पर डेवन कॉनवे 38 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए।

15वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 16वें ओवर में 107 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स नीशम ने 10 गेंदों में 26 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 147 के स्कोर पर वह आउट हो गए।

डैरिल मिचेल ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 72 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। मिचेल सैंटनर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो और आदिल रशीद ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant