आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम को आउट करने के लिए खास रणनीति का खुलासा किया

Nitesh
बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज हैं
बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज हैं

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आउट करने की रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से भारतीय टीम बाबर आजम को आउट कर सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम को बाबर आजम के मजबूत एरिया में गेंदबाजी नहीं करना चाहिए, ताकि उन्हें रन बनाने का मौका ही नहीं मिल सके।

बाबर आजम भारत के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग कर सकते हैं। मोहम्मद रिजवान के साथ वो पारी की शुरूआत कर सकते हैं। अगर भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन जरूर भेजना होगा।

बाबर आजम के मजबूत एरिया में भारतीय टीम को गेंदबाजी करने से बचना होगा - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने बताया कि बाबर आजम को किस तरह से आउट किया जा सकता है।

उन्होंने कहा "आपको अपने विरोधी टीम के वीकनेस से ज्यादा स्ट्रेंथ के बारे में जानने की जरूरत ज्यादा होती है। आपको पता होना चाहिए कि उस बल्लेबाज को कहां पर गेंदबाजी नहीं करनी है। बाबर आजम स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलते हैं और कट और पंच अच्छा खेलते हैं। बाबर आजम ऑफ साइ़ड में जबरदस्त तरीके से खेलते हैं। अपने बेहतरीन ड्राइव्स की वजह से वो आपको विराट कोहली की याद दिलाते हैं। अगर आपको उन्हें रोकना है तो एकदम तीन स्टंप के बीच में गेंदबाजी करनी होगी। वहां पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वो कम रन बनाते हैं।"

आपको बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पहले ही भारतीय टीम को हराने का दावा कर चुके हैं। बाबर आजम के मुताबिक वो भारतीय टीम को इस बार हरा सकते हैं।

एक प्रेस रिलीज में उन्होंने कहा "जब आप बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो आपको अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए और टीम के ऊपर कॉन्फिडेंस रखना जरूरी है। हमारा कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है। जो बीत चुका है उस पर हम ध्यान नहीं दे रहे हैं और आने वाले मैचों पर फोकस कर रहे हैं। हम अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त हैं और अच्छा मुकाबला करेंगे।"

Quick Links

Edited by Nitesh