"मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान ज्यादा चुनौती दे पाएगा"

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा और इससे पहले इस मैच को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सभी दिग्गज इस महामुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने भी बड़ा बयान दिया है। अगरकर के मुताबिक भारत का पलड़ा इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारी है।

स्टार स्पोर्ट्स पर "क्लास ऑफ 2007" शो में बातचीत के दौरान अजित अगरकर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक जिस तरह का फॉर्म इस वक्त दोनों टीमों का है उसे देखते हुए लगता नहीं है कि पाकिस्तानी टीम भारत के लिए कोई खतरा होगी। उन्होंने कहा,

हमें पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि क्रिकेट एक फनी गेम है। चीजें कभी भी बदल सकती हैं और खासकर टी20 फॉर्मेट में ऐसा होने के आसार काफी ज्यादा रहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो सबकुछ दांव पर लगा होता है। हालांकि अगर इस वक्त दोनों टीमों के फॉर्म की तुलना करें और आंकड़ों को ध्यान में रखें तो मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान ज्यादा कड़ी चुनौती पेश कर पाएगा।

अजित अगरकर ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप को किया याद

अगरकर ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप को याद किया जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने आगे कहा,

2007 का टी20 वर्ल्ड कप हमारे लिए एक सपने की तरह था। हमने कभी नहीं सोचा था कि युवा खिलाड़ियों से सजी ये टीम इतना कुछ हासिल कर सकती है और वो भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर टाइटल जीत सकती है। इंडिया और पाकिस्तान की राइवलरी एक नया इमोशन लाती है और वर्ल्ड कप में इस मुकाबले का इंतजार हर किसी को रहता है।

Quick Links