"टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के पास एक तेज गेंदबाज कम है"

India v England - 4th T20 International
India v England - 4th T20 International

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरूआत से पहले पूर्व चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स एमएसके प्रसाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पास एक तेज गेंदबाज कम है। उनके मुताबिक हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से टीम को एक और तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में केवल तीन ही तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के रूप में तीन तेज गेंदबाज भारतीय टीम में हैं। इसके अलावा भारत ने पांच स्पिनरों को जगह दी है। रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं।

भारत के पास एक तेज गेंदबाज की कमी है - एमएसके प्रसाद

पीटीआई के साथ इंटरव्यू में एमएसके प्रसाद ने कहा कि शायद हम एक गेंदबाज कम हैं। उन्होंने कहा,

ये टीम काफी अच्छी है लेकिन मुझे लगता है कि एक तेज गेंदबाज कम है। हम अपने ज्यादातर मुकाबले दुबई और अबुधाबी में खेलेंगे और शायद अगर एक तेज गेंदबाज और होता तो फिर ज्यादा अच्छा होता। अगर हम शारजाह में ज्यादा मैच खेलते तब तीन तेज गेंदबाज होना ठीक था। हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से एक और पेसर का होना जरूरी था। मेरे हिसाब से ये एक चिंता का विषय है।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। इसके छह दिन बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ मुख्य इवेंट का आगाज हो जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। यह मैच 24 अक्टूबर को होना है।

टीम इंडिया को ग्रुप 2 में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों को भी रखा गया है। दो अन्य टीमें भी ग्रुप में आएंगी लेकिन उनका चयन क्वालीफायर मुकाबलों के आधार पर होना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता