जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली
जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच से पहले उन्होंने अपनी एक कमजोरी पर काफी ध्यान दिया था और उसे दूर करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में जेसन रॉय का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम को दूसरी जीत दिला दी।

जेसन रॉय ने अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

धीमी पिचों पर जेसन रॉय को लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के सामने दिक्कतें होती रही हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दिग्गज स्पिनर शाकिब अल हसन का सामना काफी शानदार तरीके से किया। उन्होंने कहा कि अपनी इस कमजोरी पर वो लगातार काम कर रहे हैं।

आईसीसी की तरफ से जारी ऑफिशियल रिलीज में जेसन रॉय ने कहा, "मैंने इस पारी का पूरा लुत्फ उठाया। स्लो पिचों पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के खिलाफ मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं। मैंने नेट्स में काफी मेहनत की थी और इसी वजह से ये मेरे लिए काफी बड़ा मुकाबला था। गेंदबाजों को काफी ज्यादा श्रेय जाता है जिन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की। हम कम स्कोर का पीछा जरूर कर रहे थे लेकिन उतने रन बनाने थे।"

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 124/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 15वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जेसन रॉय ने 38 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Quick Links