"रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी के साथ ही भारत को ओपन करना चाहिए"

Nitesh
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (KL Rahul) को ही ओपन करना चाहिए। उनके मुताबिक ये जोड़ी ही भारत की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी इस वक्त है और इसीलिए इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत ने एक बड़ा प्रयोग किया था जो उल्टा पड़ गया था। रोहित की बजाय इशान किशन से ओपन कराया गया और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया। हालांकि टीम की ये चाल बुरी तरह नाकाम हो गई और भारतीय टीम सिर्फ 110 रन ही बना पाई और उन्हें एक और करारी हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा से ही ओपन कराया जाना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का कहना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा से ही ओपन कराना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपको सबको ये बता देना चाहिए था कि रोहित शर्मा और के एल राहुल ही हमारे बेस्ट ओपनर हैं। आपको भले ही स्पिनरों के सामने दिक्कत हुई लेकिन ये काफी बड़े खिलाड़ी हैं और इन पर भरोसा जताना ही होगा।"

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन अगर खेलते हैं तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा "अगर इशान किशन अभी भी खेल रहे हैं तो फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में रखिए। आप मध्यक्रम में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रख सकते हैं, इसमें कोई हर्ज नहीं है। लेकिन आप अपने टॉप थ्री में बदलाव मत कीजिए क्योंकि इस तरह की लड़ाईयां सामने से जीती जाती हैं।"

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। टीम को अपने दोनों ही मुकाबलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Nitesh