हसन अली को पाकिस्तान की कमजोर कड़ी बताते हुए भारतीय दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

हसनी अली टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए
हसनी अली टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए उसके हर खिलाड़ी ने मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता साबित करते शानदार खेल दिखाया लेकिन टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सीनियर तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) पूरी तरह से बेरंग दिखे। गेंदबाजी के साथ-साथ हसन अली की खराब फील्डिंग पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में हार का सबसे अहम कारण बनी। हसन अली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar ) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें पाक टीम की सबसे कमजोर कड़ी बताया।

हसन अली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सभी मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 9 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए महज 5 विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी हसन अली काफी महंगे साबित हुए और बिना कोई सफलता हासिल किये 44 रन खर्च किये। इसके अलावा उन्होंने बहुत ही अहम मौके पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा, जो मैच में निर्णायक साबित हुआ।

पाकिस्तान की हार के बाद आज तक पर गावस्कर ने कहा कि हसन अली पूरे टूर्नामेंट में गेंद के साथ-साथ फील्डिंग में संघर्ष करते हुए दिखे। उन्होंने कहा,

अच्छे फील्डर भी दबाव में कैच छोड़ते हैं। लेकिन हसन अली पाकिस्तान टीम की कमजोर कड़ी थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और उनकी बल्लेबाजी क्षमता के में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। इससे पहले भी टूर्नामेंट के दौरान, उन्होंने मिसफील्ड किया था और आसान रन दिए थे। कभी-कभी टीमों के स्क्वॉड में कमजोर कड़ी होती है और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए हसन अली थे।

हसन अली को हमारा पूरा सपोर्ट है - बाबर आजम

हसनी अली को कप्तान बाबर आजम का समर्थन मिला है, जिन्होंने उनका बचाव किया। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि हम हसन अली की वजह से हारे। वो हमारे प्रमुख गेंदबाज हैं और कई मैच पाकिस्तान को जिता चुके हैं। प्लेयर्स कभी-कभी कैच ड्रॉप कर देते हैं। वो लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनको सपोर्ट करते रहेंगे। हर प्लेयर हर मैच में परफॉर्म नहीं कर सकता है। कुछ खिलाड़ी जिनका दिन अच्छा होता है वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar