मार्टिन गप्टिल की छक्कों से भरी धुआंधार पारी, न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया

T20 World Cup - New Zealand vs Scotland
T20 World Cup - New Zealand vs Scotland

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 156/5 का स्कोर ही बना सकी। मार्टिन गप्टिल ने 56 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पावरप्ले के अंदर न्यूजीलैंड को दो झटके लगे। पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर डैरिल मिचेल (13) और केन विलियमसन (0) आउट हुए। इसके बाद सातवें ओवर में 52 के स्कोर पर डेवन कॉनवे भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहाँ से मार्टिन गप्टिल ने ग्लेन फिलिप्स (37 गेंद 33) के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 13वें ओवर में 100 और 17वें ओवर में 150 तक पहुंचाया। 19वें ओवर में 157 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स और मार्टिन गप्टिल दो लगातार गेंदों पर आउट हो गए। मार्टिन गप्टिल ने 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 93 रन बनाये और शतक से चूक गए। जेम्स नीशम 10 और मिचेल सैंटनर 2 रन बनाकर नाबाद रहे एवं टीम को 170 के पार पहुंचाया। स्कॉटलैंड की तरफ से सफयान शरीफ और ब्रैड व्हील ने दो-दो एवं मार्क वॉट ने एक विकेट लिया।

T20 World Cup - New Zealand vs Scotland
T20 World Cup - New Zealand vs Scotland

बड़े लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड ने तेज शुरुआत की कोशिश की और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 48/1 था। काइल कोट्ज़र 11 गेंदों में 17 रन बनाकर तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर आउट हुए। आठवें ओवर में 66 के स्कोर पर जॉर्ज मुन्से (18 गेंद 22) और 11वें ओवर में 76 के स्कोर पर मैथ्यू क्रॉस (29 गेंद 27) आउट हुए।

14 ओवर में स्कॉटलैंड ने 100 का आंकड़ा छूआ लेकिन 15वें ओवर में 102 के स्कोर पर कैलम मैकलियोड (15 गेंद 12) और 16वें ओवर में 106 के स्कोर पर रिची बेरिंग्टन (17 गेंद 20) भी आउट हो गए। यहाँ से माइकल लीस्क ने 20 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्रिस ग्रीव्स 8 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने दो-दो एवं टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

सुपर 12 में न्यूजीलैंड का सामना अगले मैच में 5 नवंबर को नामीबिया और स्कॉटलैंड का सामना 5 नवंबर को भारत के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant