भारत के बल्‍लेबाजी कोच ने दुबई की पिच पर निकाली भड़ास, कहा- यहां पहले बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं

भारत के बल्‍लेबाजी कोच ने दुबई की पिच पर भड़ास निकाली है
भारत के बल्‍लेबाजी कोच ने दुबई की पिच पर भड़ास निकाली है

मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम (India Cricket team) को शुरूआती दो मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी। पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) ने टीम इंडिया को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्‍मीदों को तगड़ा झटका दिया है। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे शेष सभी मैच विशाल अंतर से जीतना होंगे और अन्‍य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

हालांकि, भारत के बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने दुबई की धीमी और नीची पिच पर आरोप लगाया और कहा कि ऐसी स्थिति में पहले बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं।

राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'इस तरह की पिच पर पहले बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं है। जिस भी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की, वो संघर्ष करता दिखा। हम बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे, लेकिन यह पिच के कारण ज्‍यादा हुआ।'

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 6-15 ओवर के बीच बाउंड्री नहीं जमा सकी थी। विक्रम राठौड़ ने कहा कि भारतीय बल्‍लेबाज स्‍ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे थे।

हम संघर्ष कर रहे थे: राठौड़

राठौड़ ने कहा, 'न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बीच के ओवरों में स्‍ट्राइक रोटेट करना मसला रहा। इस पिच पर स्‍ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था। मैं यह नहीं कह रहा कि सिर्फ हम संघर्ष कर रहे थे। प्रत्‍येक टीम जो भी पहले बल्‍लेबाजी कर रही थी, वो यहां संघर्ष करती दिखी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर वर्ल्‍ड चैंपियन होने के नाते आपको सभी विपरीत परिस्थितियों के खिलाफ जीत की राह खोजना होती है और हम ऐसा करने में नाकाम रहे।'

अफगानिस्‍तान ने स्‍कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने दो मुकाबले जीते। पाकिस्‍तान के खिलाफ भी वो जीत के करीब थी, लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्‍के जमाकर उनसे मैच छीन लिया।

अब मोहम्‍मद नबी और राशिद खान अपने फ्रेंचाइजी क्रिकेट का पूरा अनुभव उठाकर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए जोर लगाएंगे। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बुधवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि इस मैच का क्‍या नतीजा निकलता है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel