"टीम इंडिया 1 चीज न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड से सीख सकती है", वीरेंदर सहवाग ने किया खुलासा

वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है
वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है

एक फैन ने हाल ही में वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) से पूछा कि भारतीय टीम (India Cricket team) सीमित ओवर क्रिकेट में इंग्‍लैंड (England Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) से एक चीज क्‍या सीख सकती है। टीम इंडिया स्‍टार खिलाड़ी होने के बावजूद पिछले 8 साल से आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है।

इस बीच इंग्‍लैंड ने 2019 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता और 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी। न्‍यूजीलैंड की टीम 2015 और 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची। आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और अब टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में पहुंची है।

भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 12 राउंड में बाहर हो गई। वीरूगिरी डॉट कॉम शो फेसबुक वॉच में फैन के सवाल का जवाब देते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'भारत को इन दोनों टीमों से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है।'

सहवाग ने आगे कहा, 'भारत की टीम अच्‍छी है और किसी भी दिन इंग्‍लैंड व न्‍यूजीलैंड को हरा सकती है, लेकिन एक चीज जो सीखने की सबसे ज्‍यादा जरूरत है, वो है सकारात्‍मक रहना और सकारात्‍मक खेलना क्‍योंकि टी20 प्रारूप हो या सफेद गेंद क्रिकेट, यह बहादुर खिलाड़‍ियों का प्रारूप है और आपको जोखिम उठाने पड़ेंगे। आपको अपने आप को अभिव्‍यक्‍त करने की जरूरत है।'

नतीजे की परवाह न करें: वीरेंदर सहवाग

भारतीय टीम अगले सप्‍ताह तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए न्‍यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस सीरीज से पहले सहवाग ने भारतीय टीम से बहादुर होकर खेलने की गुजारिश की है और कहा कि नतीजों के लिए चिंतित नहीं हो।

वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'भारतीय टीम ने पहले अच्‍छा प्रदर्शन किया। अब उसे दोहराने का समय आ गया है। मैं कहना चाहूंगा कि जब न्‍यूजीलैंड भारत आएगा तब आप निडर और अभिव्‍यक्‍त करने वाला क्रिकेट खेलो। नतीजों की नहीं सोचो क्‍योंकि अगर आप निडर होकर खेलेंगे तो नतीजे आपके पक्ष में आएंगे।'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज अगले सप्‍ताह बुधवार से जयपुर में शुरू होगी। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि नए कप्‍तान रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम किस तरह प्रदर्शन करेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel