"पीसीबी का खुदा बना बैठा है उसको हटाओ," पाकिस्तान की हार के बाद भड़के खिलाड़ी का बयान

Somerset CCC v Gloucestershire - Vitality T20 Blast
मोहम्मद आमिर ने अपनी पुरानी बात याद दिलाई है

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से हार के बाद पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) की आलोचना हो रही है। उनके देश के ही कई पूर्व खिलाड़ी टीम को आड़े हाथों लेने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी पीसीबी से अनबन चल रही है, उन्होंने भी चुटकी ली। मोहम्मद आमिर का नाम भी आलोचना करने वालों की लिस्ट में है। ट्विटर पर उन्होंने टीम और पीसीबी सलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया है। उनके अलावा शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के गेम की आलोचना करते हुए जिम्बाब्वे का खेल टॉप का बताया।

आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि पहले दिन से मैं कह रहा हूँ कि खराब सलेक्शन है, अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मुझे लगता है कि तथाकथित अध्यक्ष जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और तथाकथित मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय आ गया है।

शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे मैं उलटफेर नहीं कहूँगा क्योंकि आपने मैच देखा हो तो जिम्बाब्वे ने पहली गेंद से ही टॉप क्रिकेट खेला। उन्होंने दिखाया कि बैटिंग पिच पर किस तरह कम स्कोर को डिफेंड करना है। आपका पैशन और कड़ी मेहनती दिखी है, जीत की बधाई जिम्बाब्वे।

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए पावरप्ले का अच्छा उपयोग किया लेकिन बाद में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। पाक टीम ने जिम्बाब्वे को 130 रनों तक रोक दिया लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करते हुए बाबर आज़म और रिज़वान को आउट करते हुए अन्य बल्लेबाजों को भी काफी परेशान किया। अंत में एक रन से जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की।

भारत के खिलाफ पहले मैच में करीबी हार के बाद लगातार दूसरे मैच में पाक टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान का रास्ता काफी कठिन हो गया है।

Quick Links