बांग्लादेश की जीत के बाद भी ओमान की टीम के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ओमान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने का पूरा प्रयास किया
ओमान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने का पूरा प्रयास किया

T20 World Cup में बांग्लादेश ने करो या मरो वाले मैच में ओमान की टीम को 26 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट में सुपर 12 में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 153 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ओमान ने बेहतरीन तरीके से पीछा किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ओमान की टीम लक्ष्य को हासिल कर सकती है। हालांकि बाद में कुछ विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश ने मजबूती से पकड़ बनाई। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट हासिल किये। शाकिब ने 42 रन भी बनाए थे इसलिए वह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। मुकाबले के बाद बांग्लादेश की जीत के साथ ओमान के खेल को लेकर भी ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखी गई।

(उन्होंने कुछ समय के लिए अच्छा मुकाबला किया लेकिन ओमान के पास आगे जाने के लिए वह गहराई नहीं थी)

(बांग्लादेश को बधाई लेकिन ओमान को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ)

(ओमान का अच्छा खेल, वे जीत के हकदार थे)

(बांग्लादेश को बधाई, शाकिब अल हसन का उत्कृष्ट ऑल राउंड प्रदर्शन)

(अंततः बांग्लादेश ने यह कर दिखाया)

(बांग्लादेश की जीत हुई है लेकिन ओमान का शानदार प्रदर्शन)

(हालांकि ओमान अपनी पारी की शुरुआत में आशाजनक लग रहा था, अधिक अनुभवी बान ने अच्छी तरह से वापसी की। पीएनजी को छोड़कर, सभी 3 टीमों के पास सुपर 12 में जगह बनाने का मौका है। रोमांचक क्वालीफायर निश्चित रूप से)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma