बांग्लादेश की लगातार चौथी हार के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

दक्षिण अफ्रीका ने मैच को एकतरफा बना दिया
दक्षिण अफ्रीका ने मैच को एकतरफा बना दिया

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में बेहतरीन कार्य किया है। तीसरी जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। बांग्लादेश की टीम अब बाहर है। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 84 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। बांग्लादेश की हार को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में)

(दक्षिण अफ्रीका की जीत और इससे पता चलता है कि वे हर मैच के बाद बेहतर हो रहे हैं, श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं, आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि वे वर्ल्ड कप में सीधा नहीं आए थे)

(एनरिक नॉर्टजे शानदार थे)

(बांग्लादेश का आशा के विपरीत प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार)

(दक्षिण अफ्रीका की जीत का मतलब है कि श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेंगे)

(बवुमा ने चुपचाप दक्षिण अफ्रीका को आगे धकेल दिया, वह दक्षिण अफ्रीका के लिए बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं)

Quick Links