स्कॉटलैंड की टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच में चौंकाने वाली जीत, नीदरलैंड्स को हराया 

Photo - Scotland Cricket Twitter
Photo - Scotland Cricket Twitter

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के वॉर्म अप मैच में स्कॉटलैंड ने कम स्कोर वाले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 32 रनों से हराकर चौंका दिया। अबू धाबी के ADC Oval 2 में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 122/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर ढेर हो गई।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कैलम मैकलियोड के 34 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी और माइकल लीस्क के 26 गेंदों में 30 रनों की पारी की मदद से 122/6 का स्कोर बनाया। जॉर्ज मुन्से और मैथ्यू क्रॉस ने 15-15 एवं काइल कोट्ज़र ने 13 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स की तरफ से टिम वैन डर गुगटेन एवं फ्रेड क्लासेन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पारी बुरी तरह बिखर गई और पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी। स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये। उनके अलावा बेन कूपर ने 19 और स्टीफन माईबर्ग ने 17 रनों का योगदान दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने चार-चार विकेट लिए।

14 अक्टूबर को खेले जाने वाले वॉर्म अप मुकाबलों में स्कॉटलैंड का सामना नामीबिया और नीदरलैंड्स का सामना ओमान के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले राउंड में नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड और नामीबिया के साथ है, वहीं स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी में बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी और ओमान के साथ है।

Quick Links