टी20 त्रिकोणीय सीरीज: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 25 रनों से हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, मोहम्मद नबी की धुआंधार पारी

अफगानिस्तान ने लगातार 12वां टी20 अंतरराष्ट्रीय जीता
अफगानिस्तान ने लगातार 12वां टी20 अंतरराष्ट्रीय जीता

अफगानिस्तान ने मीरपुर में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश को 25 रनों से हराया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में इससे पहले सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड भी अफगानिस्तान के ही नाम दर्ज़ था, जब उन्होंने 2016-17 में लगातार 11 मैच जीते थे।

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद नबी (54 गेंद 84*) को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही।पावरप्ले में ही अफगानिस्तान को चार झटके लग चुके थे और रहमानुल्लाह गुरबाज (0), हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (1), नजीब तरकाई (11) और पिछले मैच के हीरो नजीबुल्लाह जादरान (5) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मोहम्मद नबी ने असगर अफगान (40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया। असगर अफगान के आउट होने के बाद तुरंत गुलबदीन नैब भी खाता खोले बिना आउट हो गए।

हालांककी मोहम्मद नबी ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को 160 के पार पहुंचाया। नबी ने 54 गेंदों में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद सैफुद्दीन ने सबसे ज्यादा चार और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।

165 के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवें ओवर तक 32 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। महमुदुल्लाह ने 44 और सब्बीर रहमान ने 24 रनों की पारी खेली एवं टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 100 के स्कोर से पहले दोनों बल्लेबाज आउट हुए और अफगानिस्तान के जीत की उम्मीदें बढ़ गई। पहले मैच के हीरो अफीफ होसैन सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद बांग्लादेश की पारी आखिरी ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राशिद खान ने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश के जीत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म कर दी।

अफगानिस्तान की तरफ से मैच में मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा राशिद खान, गुलबदीन नैब और फरीद मालिक ने दो-दो विकेट लिए।

टी20 त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मैच 18 सितम्बर को बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच चटगांव में खेला जाएगा। अंक तालिका में फिलहाल अफगानिस्तान आठ अंकों के साथ पहले और बांग्लादेश चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ज़िम्बाब्वे की टीम लगातार दो मैच हारकर आखिरी स्थान पर है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान: 164/6 (मोहम्मद नबी 84*, मोहम्मद सैफुद्दीन 4/33)

बांग्लादेश: 139 (महमुदुल्लाह 44, मुजीब उर रहमान 4/15)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़