फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में हुए मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। क्रिकेट के सबसे तेज़ प्रारूप में ज्यादातर बल्लेबाजों का वर्चस्व देखा गया है और इसी वजह से 200 का स्कोर भी जीत के लिए काफी नहीं होती है। इतिहास के पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था और उसके साथ ही 20 ओवर में बड़ा स्कोर बनाने का सिलसिला शुरू हो गया था।
क्रिकेट के इस प्रारूप में किस तरह बल्लेबाज हावी रहते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक तीन बार 250 का स्कोर भी पार हो चुका है।
भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा बार 200 का आंकड़ा पार किया है, वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3 vs आयरलैंड, देहरादून 2019) और चेक रिपब्लिक (278/4 vs तुर्की, इल्फोव काउंटी 2019) के नाम दर्ज़ है।
आइये नज़र डालते हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक किन टीमों ने कितनी बार 200 का स्कोर बनाया है:
# भारत (17)
भारत ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 19 सितम्बर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में बनाया था। युवराज सिंह के रिकॉर्ड 6 गेंदों में 6 छक्कों की बदौलत भारत ने उस मैच में 218/4 का स्कोर बनाया था और 18 रनों से जीत हासिल की थी।
एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 260/5 है, जो 22 दिसम्बर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बना था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं