Cricket Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा की गई 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

बड़ी पार्टनरशिप
बड़ी पार्टनरशिप

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 2005 में हुई थी। टी20 क्रिकेट रोमांच भरा होता है क्योंकि यहां खिलाड़ी बड़े शॉट्स मारने की कोशिश करते हैं। बल्लेबाजों को तेज गति से रन बनाने की जरूरत होती है।

कई बड़े बल्लेबाज टी20 मैच में दबाव के कारण जल्दी आउट हो जाते हैं। टी20 क्रिकेट में पार्टनरशिप बनाना बहुत आवश्यक है। किसी भी टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए बड़ी पार्टनरशिप की ज़रूरत होती है।

यह भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

जिस टीम के पास अच्छे ओपनर्स होते हैं, उस टीम को मैच में ज्यादा दिक्कत नहीं आती। हर टीम को कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स की जरूरत होती है। ओपनर्स बड़े स्कोर की नींव रखते हैं, इसलिए हम टी20 इंटरनेशनल की 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों के बारे में बात करने वाले हैं।

#1 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और उस्मान घनी - 236 रन

अफगानिस्तानी बल्लेबाज
अफगानिस्तानी बल्लेबाज

हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और उस्मान घनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। दोनों अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज है। दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की है।

अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। यह मुकाबला 23 फरवरी 2019 को खेला गया था। इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 236 रनों की सबसे लंबी ओपनिंग साझेदारी की थी। ज़ज़ाई ने उस पारी में 162 और उस्मान ने 73 रन बनाये थे और अफगानिस्तान ने 278 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।

#2 आरोन फिंच और डार्सी शॉर्ट - 223 रन

फिंच और शॉर्ट
फिंच और शॉर्ट

आरोन फिंच और डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 3 जुलाई 2018 को टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 223 रन बनाए थे। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर खेला गया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज रोकने में पूरी तरह असफल रहे थे।

#3 जॉर्ज मुंसी और काइल कोट्ज़र - 200 रन

मुंसी और कोइटजर
मुंसी और कोइटजर

जॉर्ज मुंसी और काइल कोट्ज़र स्कॉटलैंड की टीम का हिस्सा है।नीदरलैंड के खिलाफ 16 सितंबर 2019 को टी20 मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की।

जॉर्ज और काइल दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई। यह टी20 इंटरनेशनल की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। यह मैच 'द विलेज' ग्राउंड पर खेला गया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़