दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने बंगाल को 37 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। तमिलनाडु के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक ने 112 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने आज वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। दिनेश कार्तिक के लिए ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा और उन्होंने 9 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 607 रन बनाये। तमिलनाडु के ही अश्विन क्रिस्ट ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए। तमिलनाडु ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन दिनेश कार्तिक के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बन सका। कार्तिक ने टीम के 217 के स्कोर में 112 रन बनाये और उनके बाद सबसे ज्यादा रन बाबा इन्द्रजीत (32) ने बनाये। बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अशोक डिंडा ने 3 और कनिष्क सेठ ने 1 विकेट लिया। तमिलनाडु की पारी की सबसे ख़ास बात ये रही कि दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी ने हिट विकेट आउट किया। जवाब में बंगाल की शुरुआत खराब रही और 21वें ओवर में 68 के स्कोर पर उनके 4 विकेट गिर चुके थे। यहाँ से सुदीप चैटर्जी (58) ने अनुस्तुप मजुमदार (24) के साथ 65 रन जोड़े। 36वें ओवर में बंगाल का स्कोर 133/4 था और यहाँ से उनके जीतने की संभावनाएं प्रबल थी, लेकिन तमिलनाडु ने जबरदस्त वापसी करते हुए 46वें ओवर में बंगाल की पूरी टीम को 180 पर ऑल आउट कर मैच और ख़िताब दोनों पर कब्ज़ा कर लिया। अश्विन क्रिस्ट, एम मोहम्मद और राहिल शाह ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान विजय शंकर, बाबा इन्द्रजीत और आर साई किशोर ने 1-1 विकेट लिया। गौरतलब है कि सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा और बंगाल ने झारखंड को हराया था। स्कोरकार्ड: तमिलनाडु: 217 (दिनेश कार्तिक 112, मोहम्मद शमी 4/26, अशोक डिंडा 3/36) बंगाल: 180 (सुदीप चैटर्जी 58, अश्विन क्रिस्ट 2/23, एम मोहम्मद 2/30)